Yamunanagar News : सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा 16 अगस्त को जगाधरी में : आदर्श पाल
(Yamunanagar News) जगाधरी। कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह द्वारा गांव मेहर माजरा में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा पूरे हरियाणा प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में अगर कहीं भ्रष्टाचार हुआ है तो सबसे अधिक विधानसभा जगाधरी में हुआ है यहां भाजपा सरकार के संरक्षण में गांवो की पंचायती जमीन से लेकर जंगल की जमीनों को अवैध माइनिंग द्वारा खोदकर खाली कर दिया गया और यहां पर खैर की संरक्षित प्रजाति के पेड़ों के जंगलों को अवैध रूप से काटकर हजारो एकड के जंगल को खाली कर दिया गया। जगाधरी विधानसभा के ग्रामीण इलाके के स्कूलों में आज टीचर नहीं है। जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमराक गई है और बेरोजगारी,स्वास्थ्य सेवाएं,किसान किसानी और बहुत सी मूलभूत सुविधाएं जो भाजपा सरकार में लोगों से दूर कर दी गई है।
इसी का हिसाब मांगने के लिए रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा “हरियाणा मांगे हिसाब” पदयात्रा का नेतृत्व करने के लिए 16 अगस्त को जगाधरी पहुंच रहे हैं। आप सभी गांव वासियों को निमंत्रण देने के लिए आपके बीच में आए हैं आप सभी से आग्रह है आप अपने साथियों सहित ज्यादा से ज्यादा इस पदयात्रा में पहुंचकर भाजपा की निकारा और निकम्मी सरकार से हिसाब मांगे पहुचें।