Yamuananagar News : बिलासपुर में दो आंगनवाड़ियों भवनों का हुआ लोकार्पण

0
55
बिलासपुर में दो आंगनवाड़ियों भवनों का हुआ लोकार्पण
बिलासपुर में दो आंगनवाड़ियों भवनों का हुआ लोकार्पण

(Yamuananagar News) यमुनानगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से आंगनवाड़ियों का लोकार्पण किया। इसी कड़ी में खंड बिलासपुर में दो आंगनवाड़ियों केंद्रों का लोकार्पण किया गया। महिला एवं बाल विकास की और से महिलाओं और बच्चों के पोषण और संरक्षण को लेकर विभिन सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है।

महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की होगी निगरानी

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण बाला ने बताया की जिला प्रशासन के सहयोग और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर के मार्गदर्शन में खेड़ा ब्रह्मणन और नगली में आंगनवाड़ी केन्द्रो के भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम से भी जुड़े।

आंगनवाड़ियों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को पोषाहार,स्वास्थ्य संरक्षण पर निगरानी रहेगी। इसमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी जैसी पोषण ट्रेकर जैसी सुविधाएँ आंगनवाड़ी उपलब्ध करवाई जा रही है। मौके पर एसडीओ रणधीर सिंह, सरपंच सुरजीत सिंह, बिन्नी लाल, सुपरवाईजर गीता रानी, नैंसी सैनी, कमलेश, शिवानी और गणमान्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर