(Yamuananagar News) जगाधरी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को बेहतर रैंक दिलाने को लेकर निगम द्वारा रोजाना विभिन्न गतिविधियां कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जहां स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं से स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, वहीं सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं लोगों को डोर टू डोर जाकर जागरूक कर अपना अहम योगदान दे रही है। नगर निगम द्वारा इन सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने कंपोस्ट पिट दिए, ताकि ये किचन वेस्ट से खाद तैयार कर अन्य महिलाओं को भी जागरूक कर सकें।

अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। निगम द्वारा स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं और घरेलू महिलाओं को कंपोस्ट पिट डोनेट किए जा रहे हैं ताकि नगर निगम क्षेत्र के निवासी घर पर किचन वेस्ट से खाद तैयार कर सके और इस खाद का प्रयोग रूफ गार्डनिंग करके फल व सब्जियां उगा सकते है।

इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इससे हमारा शहर भी साफ और सुंदर बनेगा और नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी मिलेगी। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की कि शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में सहयोग दें। खुले में कचरा न डाले। सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन में डाले। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। बाजार से सामान लाने में कपड़े का थैले का इस्तेमाल करें। मौके पर कविता, सहिदा, स्मृति, बबली, बबीता, स्नेहा आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स