(Yamuananagar News) साढौरा। युवापीढ़ी नशे की लत में लगकर खुद का भविष्य खराब करने के अलावा अभिवावकों के संझोए सपनों को भी खत्म कर रहे है। युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए जिला जींद के गांव ऐंचरा कलां के रविन्द्र तोमर उर्फ अंहकारी रावण ने खुद को बुग्गी में जोटकर यात्रा अभियान चलाया हुआ है। गुरूवार देर शाम को रविन्द्र तोमर की बुग्गी ने कस्बे में प्रवेश किया।

रविन्द्र तोमर को बुग्गी में जुटा देखकर कस्बे के अलावा क्षेत्र के लोग असमंजस में पड़ गए।

कस्बे में नशा विरोधी यात्रा के प्रवेश करने पर कई युवाओं नेे प्रेरित होकर रविन्द्र तोमर के साथ सेल्फी भी ली। इस यात्रा के पहुंचने पर सामाजिक एवं धामॢक संस्थाओं ने रविन्द्र तोमर को फूल मालाएं पहनाकर का स्वागत किया। श्री श्याम गौशाला में पहुंचने पर शुक्रवार को महंत शोभादास ने रविन्द्र तोमर का अभिनंदन करते हुए उनके इस प्रयास को समय की जरुरत बताया। इस दौरान रविन्द्र तोमर ने युवाओं को नशे से दूर रहने के अलावा शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति जागरूक किया।

रविन्द्र ताोमर ने बताया कि 5 फरवरी से खुद को बुग्गी में जोटकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए पैदल यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा प्रदेश के कई जिलों में प्रवेश कर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर चुुकी है। इस यात्रा का उद्द्ेश्य है कि प्रदेश की युवापीढ़ी पढ़-लिखकर शिक्षित बने और नशे से दूूर रहें। नशे के अवैध धंधे में संलिप्त प्रदेश के युवाओं को नशा बेचकर खोखला करने का काम कर रहे है। युवाओं को नशे से प्रति जागरूक करने के लिए खुद को बुग्गी में जोटकर प्रदेश के गांवों के अलावा शहरों में पहुंच रहे हैं।

रविन्द्र तोमर ने बताया कि दिन में 40 से 45 किलोमीटर का सफर बुग्गी को अपने कंधों पर रखकर तय कर रहे हैं। रविन्द्र तोमर प्रदेश के कई जिलों से होते हुए अब तक 14 सौ कि.मी. पैदल यात्रा का सफर तय कर चुका है। युवाओं को प्रेरणा देने के लिए अपने कदमों को जोखिम भरे रास्तों पर भी नहीं रोका। प्रदेश का हर युवा नशे से मुक्त होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उसे अहंकारी रावण के नाम पर ज्यादा जाना जाता है, चूंकि वह सच्चाई के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …