(Yamuananagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से करियर इन इक्नोमिक्स विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल इक्नोमिक्स एसोसिएशन की रिसर्च असिस्टेंट सृष्टि गाबा मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर व अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदगिल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
छात्राएं अपने विषय की विस्तृत नॉलेज लेकर ही उसमें करियर की संभावनाओं को तलाश : डॉ सुरिंद्र कौर
डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि छात्राएं अपने विषय की विस्तृत नॉलेज लेकर ही उसमें करियर की संभावनाओं को तलाश कर सकती है। किसी भी विषय में सफल होने के लिए डीप नॉलेज बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान यूएस बैंक की वाइस प्रेजिडेंट जैनिका जैन, आईआईटी दिल्ली की रिसर्च स्कोलर संध्या बिश्नोई, आयरलैंड स्थित क्विंस यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर निकिता सांगवान, बैंगलौर स्थित आईएफआईएम बिजनेस स्कूल की प्राध्यापिका डॉ प्रगति, दिल्ली स्थित नेशनल इंटीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर इंस्टीट्यूट की रिसर्च एसोसिएट सोनाक्षी सलूजा की वीडियो दिखाकर छात्राओं को मोटिवेट किया। वीडियो के जरिए छात्राओं को बताया कि जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए, ताकि सकारात्मक परिणाम मिल सकें। जीवन में हर रोज नया सीखना चाहिए। अपनी स्किल को अपग्रेड करते रहना चाहिए। तरक्की के लिए उच्च शिक्षा बेहद जरूरी है।
सष्टि गाबा ने कहा कि अर्थशास्त्र में करियर की अपार संभावनाएं है। एमए इक्नोमिक्स की पढाई करने के उपरांत विद्यार्थी केंद्र सरकार की इंडियन इक्नोमिक्स सर्विसिज में अपनी सेवाएं दे सकते है। इसके अलावा कॉरपोरेट सेक्टर में भी अर्थशास्त्रियों की खूब डिमांड रहती है।
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रिसर्च असिस्टेंट भी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। नेट परीक्षा पास करने के उपरांत कॉलेज व यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी इक्नोमिक्स को डेली लाइफ में इस्तेमाल करते हैं। इसके उन्होंने अनेक उदाहरण भी दिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के टीचर जसमीत कौर, शैली चौहान, पारिका उप्पल, रोहित कुमार ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स