(Yamuananagar News) साढौरा। गांव लाहड़पुर में शादी वाले सूने घर में ताले तोड़कर चोरों ने शनिवार को 65 तौला सोने के जेवरात व दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। लाहड़पुर गांव के कर्मवीर सिंह ने बताया कि को उनके बेटे की रविवार को बारात जानी है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को रसूलपुर के पैलेस में मंडा समारोह आयोजित किया गया था।सुबह परिवार के लोग व रिश्तेदार वहीं पैलेस में लंच समरोह में गए हुए थे। इस दौरान मकान का ताला लगाया हुआ था।
दोपहर लगभग चार बजे जब वापिस घर पर आए तो यहां पर ताले टूटे मिले
जिसे देखकर पैरों तले से जमीन खिसक गई। रिश्तेदारों के साथ अंदर जाकर देखा तो सभी अलमारियां खुली पड़ी थी। सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से सोने के जेवरात व दो लाख रुपये की नकदी चोरी की गई थी। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया। उससे अंदेशा है कि किसी को शादी समारोह के बारे में पूरी जानकारी थी। कर्मवीर सिंह ने बताया कि शादी के लिए दो दिन पहले ही बैंक के लॉकर से सोना निकलवा कर लाए थे। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स