Yamuanagar News : रोटरी यमुनानगर रिवेरा की ओर से गुरु नानक खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
49
रोटरी यमुनानगर रिवेरा की ओर से गुरु नानक खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन
रोटरी यमुनानगर रिवेरा की ओर से गुरु नानक खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन
(Yamuanagar News) यमुनानगर। रोटरी यमुनानगर रिवेरा की ओर से गुरु नानक खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 251 यूनिट खून एकत्रित हुआ। प्रधान रोटेरियन संजीव सेठी ने कहा कि रक्तदान को महादान माना जाता है क्योंकि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से सिर्फ़ उस व्यक्ति को फ़ायदा नहीं होता, जिसे आपका खून चढ़ाया जाता है, बल्कि खुद आपको भी फ़ायदा होता है।

रक्तदान को महादान कहा जाता : संजीव सेठी 

अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है। यही वजह है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। आमतौर पर डोनेट किए गए ब्लड का इस्तेमाल विभिन्न मेडिकल कंडीशन जैसे खून की कमी, एनीमिया, किसी हादसे और कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।
इसे नियमित करते रहना चाहिए। मौके पर रोटेरियन रितु सेठी, रितु गुप्ता, अमित गुप्ता, अमरदीप सिंह, कमलप्रीत कौर, अनिल कुमार ग्रोवर, मिनी ग्रोवर, नीरज महाजन, अभिषेक मिड्ढा, अरविंद सिंह, तरुण चावला, पुनीत नायर, मुनीश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, संजय आनंद, मनोज पंजेटा, घनश्याम अग्रवाल, जगजीत सिंह मान, दिव्या अरोड़ा, राजीव गुप्ता, राजेश सेठ, जगजीत सिंह मान का अहम योगदान रहा। चीफ एग्जीक्यूटवि आफिसर डा. पीर, मैनेजमेंट हैड डा. भटटी व कालेज प्रिंसीपल डा. प्रतिमा शर्मा ने भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।