Yamuanagar News : कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

0
99
कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

(Yamuanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग व हनीवेल, आईसीटी एकेडमी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया गया। बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, बीएससी मैथ ऑनर्स की छात्राओं ने भाग लिया। फरीदाबाद से आए वरूण शर्मा ने छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस विभाग इंचार्ज मनिका सेठी की देखरेख में हुआ।

वरूण शर्मा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ट्रेलहेड के जरिए छात्राओं को कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट के बारे में बताया। इस दौरान छात्राओं को डाटा मैनेजमेंट, यूजर इंटरफेस अपैक्स एंड ऑटोमेशन, बुस्ट सेल्स फोर्स प्रफोमेंश विद अपैक्स, मार्किटिंग क्लाउड एंड डेटा मैनेजमेंट, यूजर इंटरफेस फॉर ए टैªव्वल अप्रुवल एप सहित अन्य चीजों को बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त चीजें सीखने से जहां छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि हुई हैं, वहीं वे आईटी व कंप्यूटर सॉफ्वेयर बेस्ड कंपनी में नौकरी ज्वाइंन कर सकती है।

इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए मील का पत्थर : डॉ मीनू जैन 

डॉ मीनू जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए मील का पत्थर साबित होते है। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सीखकर छात्राएं कैरियर की नई उंचाइयों को छू सकती है। विभाग इंचार्ज मनिका सेठी ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका ममता थापर व रितू ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन