यामी गौतम ने यौन उत्पीड़न पीड़ितों का समर्थन करते हुए आगे बढ़ाया अपना एक कदम Yami Gautam Supporting Sexual Victims

0
587
Yami Gautam Supporting Sexual Victims
Yami Gautam Supporting Sexual Victims

Yami Gautam Supporting Sexual Victims 

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Yami Gautam Supporting Sexual Victims : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम(Yami Gautam) को उनकी हालिया रिलीज ‘ए थर्सडे’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा मिल रही है।

इस फिल्म के जरिए एक बलात्कार पीड़िता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम ने हम सभी को यौन उत्पीड़न पीड़ितों के पुनर्वास के लिए उपलब्ध मौजूदा बुनियादी ढांचे के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

मददगार यामी (Yami) ने एनजीओ से मिलाया हाथ

ऐसे में यामी (Yami) ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक इसकी बेहतरी में अपना योगदान देंगी और इसके लिए उन्होंने यौन उत्पीड़न पीड़ितों का समर्थन करते हुए अपना एक कदम आगे बढ़ाया हैं।

इसके बारे में बात करते हुए यामी (Yami) ने साझा किया, “आज बड़े गर्व के साथ मैं साझा करना चाहूंगी कि मैंने दो गैर सरकारी संगठनों (NGO) के साथ हाथ मिलाया है, जो लगातार यौन उत्पीड़न पीड़ितों के पुनर्वास की दिशा में समर्थन और काम कर रहे हैं।

इन मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता महिलाओं से उपजी है, सुरक्षा के मुद्दे आज भी मौजूद हैं, जबकि यह आगे बढ़ चुका है, लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है। गैर सरकारी संगठनों के साथ मेरी अभी शुरुआत है और आगे भविष्य में मैं जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं की सुरक्षा और समर्थन के लिए बेहतर संसाधन हासिल करने में मदद करूंगी और योगदान देना चाहूंगी ।”

Yami

आपको बता दें इन दिनों अपनी फिल्म ए थर्सडे की सफलता को एंजॉय कर रहीं यामी गौतम ने अपनी फिल्म के जरिये ये साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनकी पिछली परियोजनाएं इसका सबूत हैं।

Yami Gautam Supporting Sexual Victims

Read Also : Happy Birthday Tiger Shroff दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ को दी जन्मदिन की बधाई

Read Also : Diljit Dosanjh और Arjun Rampal पहली बार किसी फिल्म में साथ आएंगे नजर, इस मुद्दे पर होगी फिल्म Diljit Dosanjh-Arjun Rampal Film

Connect With Us : Twitter Facebook