आज समाज, नई दिल्ली: Yami Gautam: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म ‘धूम धाम’ में नजर आने वाले यामी गौतम और प्रतीक गांधी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ, फिल्मों के चुनाव और ऑन-सेट अनुशासन को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान यामी ने उन एक्टर्स पर गुस्सा जाहिर किया, जो सेट पर लेट आते हैं और माफी तक नहीं मांगते!
“हर फिल्म में कुछ नया लाना जरूरी है” – यामी गौतम
यामी का मानना है कि कलाकारों के लिए हर फिल्म में नयापन लाना एक बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने कहा,
“इंडस्ट्री में धारणाएं बहुत जल्दी बन जाती हैं कि आप सिर्फ एक ही तरह की भूमिका के लिए फिट हैं। मैं इस सोच को तोड़ना चाहती हूं और हर बार कुछ नया करने की कोशिश करती हूं।”
प्रतीक गांधी – “दर्शकों को हर बार सरप्राइज देना जरूरी”
प्रतीक गांधी ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, “अगर दर्शकों को पहले से ही पता होगा कि आप क्या करने वाले हैं, तो आपके लिए मुश्किल समय है। इसलिए हर बार कुछ नया और अप्रत्याशित करना जरूरी है।”
“हमारी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ अलग है” – यामी और प्रतीक
यामी ने अपने पति आदित्य धर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि, “हम दोनों ने बहुत मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। आदित्य कभी भी मुझे सिर्फ इसलिए कास्ट नहीं करते कि मैं उनकी पत्नी हूं। काम में अनुशासन बहुत जरूरी है।”
वहीं, प्रतीक गांधी ने अपनी पत्नी भामिनी ओझा के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हमने थिएटर में बहुत काम किया है, लेकिन फिल्मों में साथ आने का पहला मौका ‘गांधी’ वेब सीरीज़ से मिलेगा। कलाकारों की प्रोसेस बहुत आंतरिक होती है, इसलिए कई बार मैं खुद भी अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस नहीं कर पाता।”
“लेट आने वाले स्टार्स से चिढ़ती हूं!” – यामी का गुस्सा फूटा
जब उनसे पूछा गया कि किस चीज से उनकी सामने वाले के प्रति इज्जत खत्म हो जाती है, तो यामी ने जवाब दिया,
“जो लोग समय की कद्र नहीं करते! कई कलाकार सेट पर देरी से आते हैं और माफी तक नहीं मांगते। अगर कोई इमरजेंसी हो तो अलग बात है, लेकिन बिना वजह देर से आना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं!”
तू करके बात मत करो!
इसके अलावा, यामी ने कहा कि उन्हें ‘तू’ शब्द से भी दिक्कत होती है। “मेरे माता-पिता या आदित्य ने कभी भी मुझे ‘तू’ कहकर नहीं बुलाया। इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं, जो ‘अरे तू कैसी है?’ कहकर बात करते हैं। मैं सोचती हूं कि, भाई, मैं आपको जानती भी नहीं! हालांकि, वे इसे बेइज्जती के हिसाब से नहीं बोलते, लेकिन मुझे पसंद नहीं।”
प्रतीक गांधी ने इस पर मजेदार अंदाज में कहा, “‘आप’ से ‘तू’ तक का सफर दो तरह से होता है – या तो आप किसी को अपना लेते हैं, या फिर आपको उसकी परवाह ही नहीं रहती!”
‘धूम धाम’ में पहली बार साथ दिखेंगे यामी और प्रतीक
यामी गौतम और प्रतीक गांधी पहली बार साथ में नेटफ्लिक्स की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों पति-पत्नी के रोल में होंगे। इस फिल्म को लेकर दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं और दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं।