(Yamaunanagar News) यमुनानगर। कांग्रेस ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष विक्रम सैनी ने  जनसंपर्क अभियान के तहत रादौर विधानसभा के कई गांव का दौरा किया।
जिला अध्यक्ष विक्रम सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों से जनता को लाइनों में लगाकर केवल जनता को परेशान करने का काम किया है। युवा आज बेरोजगार हैं बेरोजगारी के कारण ही युवा नशे की ओर बढ़ रहा हैं। सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएगी और नशे को जड़ से समाप्त किया जाएगा। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है जनता का समर्थन कांग्रेस पार्टी के साथ है। सैनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जनता की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।