शनि मंदिर प्रांगण में विश्व शांति हेतु यज्ञ किया

0
238
शनि मंदिर प्रांगण में विश्व शांति हेतु यज्ञ किया
शनि मंदिर प्रांगण में विश्व शांति हेतु यज्ञ किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शुगर मिल पास शनि मंदिर में शक्ति भक्ति पीठाधीश्वर पंडित परशुराम महाराज व भक्तों ने सोमवार को शनि मंदिर प्रांगण में विश्व शांति हेतु यज्ञ किया और भंडारे की उत्तम व्यवस्था की, जिसमें शनि मंदिर के समस्त भक्तों का सहयोग रहा। शुगर मिल शनि मंदिर में उपस्थित भक्त समाज ने खूब श्रद्धा भक्ति से अपने कार्य को बखूबी से निभाया। इस मौके पर बिजेंदर मलिक, बलराम मकोल, दिवाकर मेहता, कुलविंदर रोड, संजीव शर्मा, सुधीर शर्मा, सुनील व समस्त शनि मंदिर भक्तगण व महाराज के शिष्य आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट