Aaj Samaj (आज समाज),The Success Of Chandrayaan 3 ,पानीपत : आरडब्ल्यूए एसोसिएशन विराट नगर, मॉडल टाउन चंद्रयान 3 की सफलता की खुशी में एक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य नंद किशोर (आर्य समाज)  ने यज्ञ पूर्ण सहयोग से उच्च मंत्रों का उच्चारण किया। इस सफलता के अवसर पर विराट नगर सोसाइटी, आर्य समाज और उपस्थित परिवारो ने यज्ञ पूजन किया। प्रधान राज कुमार वर्मा, रमेश चांदना, अनिल मदान, विपिन चुघ, दयानंद गाबा, चंद्र मोहन गुलाटी, पार्षद लोकेश नांगरू, पार्षद संजीव दाहिया ने सबको बधाई दी और ऐसी शुभकामनाएं दीं कि देश विकास की ओर अग्रसर हो।