Yaduvanshi Degree College के जूलॉजी विभाग के छात्रों ने फिर से रचा इतिहास

0
71
जूलॉजी विभाग के छात्रों ने फिर से रचा इतिहास
जूलॉजी विभाग के छात्रों ने फिर से रचा इतिहास

Aaj Samaj (आज समाज),Yaduvanshi Degree College,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हाल ही में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की ओर से बीएससी जूलॉजी ऑनर्स के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की प्रथम 10 रैंक पर कब्जा किया । इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया । विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार यदुवंशी डिग्री कॉलेज की छात्रा सुप्रिया पुत्री लालचंद ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया ।

इसी क्रम में दूसरे स्थान प्रीति पुत्री शमशेर ने 86% तीसरे स्थान पर, नवीन पुत्र रामनिवास ने 85.2 चौथे स्थान पर, आदित्य पुत्र सत्येंद्र 85% पांचवें स्थान पर, अंशुम पुत्र ओमप्रकाश 83.8 छठे स्थान पर, पूजा पुत्री सुरेश कुमार 83.4% सातवें स्थान पर, प्रिया पुत्री लीलाराम 82.8 आठवें स्थान पर, सरिता पुत्री केहर सिंह 81.2 नौवे स्थान पर, अनुप्रिया पुत्री वीरेंद्र 80.8 तथा दसवें स्थान पर रितिका पुत्री सुरेंद्र ने 79.8 अंक लेकर अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने जूलॉजी विभाग के सभी छात्रों को बधाई दी और उन्होंने कहा यह परीक्षा परिणाम आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है ।

राव बहादुर सिंह ने इस अवसर पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक स्कॉलरशिप की घोषणा भी की । उन्होंने कहा जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में 95% से अधिक अंक लिए हैं उनको 50%, 90 से 94% तक के लिए 45%, 85 से 90 तक के लिए 40%, 80 से 85 तक के लिए 30%, 75 से 80 तक के लिए 20% तक फीस में छूट की घोषणा भी की है ।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook