Yaduvanshi Degree College की दो विद्यार्थियों को मिली प्रमोशन ऑफ साइंस एजुकेशन स्कॉलरशिप

0
148
Yaduvanshi Degree College
Yaduvanshi Degree College

Aaj Samaj (आज समाज), Yaduvanshi Degree College, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
यदुवंशी डिग्री कॉलेज महेंद्रगढ़ की दो विधार्थियों का (POSE) प्रमोशन ऑफ साइंस एजुकेशन छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है। यह छात्रवृत्ति हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद, हरियाणा सरकार द्वारा उन छात्रों को दी जाती है जो विज्ञान संकाय से पढ़ाई करते हैं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं ।

यह छात्रवृति पूरे राज्य में केवल टॉप 250 विधार्थियों को ही दी जाती है जिसका चयन मैरिट के आधार पर होता है | जिसमे यदुवंशी की दो छात्राएं चेतना पुत्री श्री सतीश और प्रीति पुत्री सुरेश ने यह स्कॉलरशिप प्राप्त की है। यदुवंशी डिग्री कॉलेज की इन छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में भी अपना नाम दर्ज करवाया तथा अपने हर विषय में अव्वल अंक प्राप्त किए थे । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने दोनों विधार्थियों को बधाई दी उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नए-नए आविष्कारों ने पूरे विश्व में क्रांति ला दी है। और सरकार भी विज्ञान मे रुचि लेने के लिए विधार्थियों को प्रोत्साहित करती है।

उन्होंने बताया की यदुवंशी डिग्री कॉलेज में विज्ञानं संकाय में विधार्थी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहते है और नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते है और पूरे देश में अपना, अपने परिजनों व् कॉलेज का नाम रोशन करतें है। इस मौके पर संस्था के वाइस चेयरमैन करण सिंह, वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, डायरेक्टर विजय सिंह यादव, डॉक्टर प्रदीप यादव, प्राचार्य बबरुभान और कॉलेज स्टाफ भी उपस्थित रहे व विधार्थियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Indian Wheat and Barley Research Institute: हमारा लक्ष्य गेंहू की अच्छी किस्मो की खोज कर किसानों के खेतों तक पहुंचाना है: भारत सरकार के कृषि आयुक्त डॉ पी के सिंह

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह