Aaj Samaj (आज समाज),Yaduvanshi Degree College, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा स्नातक स्तर के विभिन्न कोर्सों के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज की छात्रा मानसी बालवान पुत्री प्रवीण बालवान ने बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के द्वितीय सेमेस्टर में पूरे विश्व विद्यालय में आठवां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बीएससी ऑनर्स गणित के परीक्षा परिणाम में भी छात्रा कशीष जैन ने 83.30 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आरती कुमारी ने 78.90 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में करिश्मा ने 69.39 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर जगह बनाइ। विश्वविद्यालय द्वारा बी ए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जिसमें अनीशा पुत्री राजेश ने 83 50 प्रतिशत अंक लेकर कालेज स्तर पर प्रथम स्थान पाया।
इसी क्रम में रितु पुत्री कैलाश ने 8175 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा लीशा यादव पुत्री सुमेर सिंह ने 81 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कोर्स के 14 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमे छात्रा प्रीति ने 80.75, अमृता ने 78.75, अंजलि ने 78.75, नामिका ने 78.75, नेहा ने 78.75, मानसी ने 76.75 शिवकांत ने 76.50, हर्ष ने 73.50, शिवानी ने 73.50, करीना ने 72 तथा पलक ने 70.50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च प्रथम श्रेणी हासिल की वहीं शेष उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा परिणाम को अपने पक्ष में किया। चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बधाई दी तथा उनके साथ वाइस चेयरमैन एडवोकेट करण सिंह यादव, चेयर पर्सन संगीता यादव, डायरेक्टर, बी एड कॉलेज प्राचार्य, कॉलेज प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ भी हाजिर तथा उन सभी ने भी अपनी ओर से बधाई देकर विद्यार्थियों को उत्साहित किया।
यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : नांगल चौधरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता
Connect With Us: Twitter Facebook