Yaduvanshi College की छात्रा कल्पना ने पाया इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान

0
104
परीक्षा परिणाम में यदुवंशी कॉलेज ने फिर से सफलता का परचम लहराया
परीक्षा परिणाम में यदुवंशी कॉलेज ने फिर से सफलता का परचम लहराया

Aaj Samaj (आज समाज), Yaduvanshi College, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में यदुवंशी कॉलेज ने फिर से सफलता का परचम लहराया है । इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने एम.एस.सी केमिस्ट्री फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम 100% रहा जिसमें कल्पना पुत्री अजय ने पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में सृष्टि पुत्री श्री राजीव ने चौथा स्थान, ईशा कुमारी पुत्री हरिओम ने पांचवा स्थान, मोनिका पुत्री रविंद्र ने छठा स्थान और सोनिया पुत्री राकेश ने आठवां स्थान प्राप्त करके अपने अभिभावकों तथा यदुवंशी कॉलेज का नाम रोशन किया ।

वहीं एम.ए. इंग्लिश का परीक्षा परिणाम भी 100% प्रतिशत रहा इसमें पायल पुत्री सोमवीर ने पूरे विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया । M.Com सेमेस्टर फर्स्ट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ यह परीक्षा परिणाम भी 100% रहा । इसमें अंशु पुत्री जयपाल ने विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं नैंसी पुत्री जगदीश चंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहरा कर अपना, अपने परिजनों व अपनी संस्था का नाम रोशन किया । यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने इन परीक्षा परिणामों की सराहना की उन्होंने बताया कि यदुवंशी इसी तरीके के परीक्षा परिणाम के लिए जाना जाता है और आगे भी शिक्षा को ऐसे ही बढ़ावा देखकर क्षेत्र का विकास करेंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।

वाइस चेयरमैन एडवोकेट करण सिंह व चेयरपर्सन संगीता यादव ने भी बच्चों को बधाई दी और ऐसे ही सफलता परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया डायरेक्टर विजय सिंह यादव व डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि यदुवंशी हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य बबरूभान व समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा व विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह