Yaduvanshi College : विश्वविद्यालय में यदुवंशी कॉलेज के एम.ए राजनीति विज्ञान की छात्राओ का रहा दबदबा

0
170
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा एम.ए. राजनीति विज्ञान के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा एम.ए. राजनीति विज्ञान के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

Aaj Samaj (आज समाज),Yaduvanshi College,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा एम.ए. राजनीति विज्ञान के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया| जिसमें यदुवंशी कॉलेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । एम.ए राजनीति विज्ञान में सभी विद्यार्थी 70% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण रहे|

वहीं कॉलेज के तीन विद्यार्थियों ने टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज करवाया । छात्रा दीपिका शर्मा पुत्री उमेश शर्मा ने 76.77 % प्राप्त करके पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पाया इसी क्रम में प्रिया पुत्री रामकिशन ने भी 76.77 अंक लेकर दूसरा स्थान तो वहीं देबू पुत्री कृष्ण कुमार ने 73.5% अंक लेकर तीसरा स्थान पाया इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में केवल अपना नाम ही ही रोशन नहीं किया बल्कि अपने माता-पिता और अपने अध्यापकों का नाम भी रोशन किया है । संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज में स्नातक कोर्स के साथ-साथ स्नातकोत्तर कक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी शानदार हैं जो विद्यार्थियों की लग्न एवं अध्यापकों की उचित मार्गदर्शन का ही फल है| उन्होंने सभी को बधाई देकर उनको उत्साहित किया।

Connect With Us: Twitter Facebook