• लड़के व लडकियां खिलाड़ियों ने ट्रायल में लिया भाग
  • 9 लड़कियां व 12 लड़के मुक्केबाज खिलाड़ी हुए चयनित, प्रदेश स्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व – महीपाल यादव बसई

Aaj Samaj (आज समाज), Yadav Dharamshala Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में 2 जून शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यादव सभा के प्रधान अभय सिंह यादव रहे जबकि अध्यक्षता मुक्केबाज कोच महीपाल यादव बसई द्वारा की गई।

9 लड़कियां व 12 लड़के मुक्केबाज खिलाड़ी हुए चयनित

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर लगभग 70 मुक्केबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बारें में जानकारी देते हुए मुक्केबाजी कोच महीपाल यादव बसई व जयसिंह सोहडी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग ट्रायल में लड़के व लड़कियां खिलाड़ियों का प्रातः 9 बजे वजन कर ट्रायल करवाया गया। मुक्केबाज कोच महीपाल यादव बसई ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग ट्रायल में 9 लड़कियां एवं 12 लड़के मुक्केबाजों को चयन किया गया है।

ये मुक्केबाज खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर कोच मोनिका, उत्तम, विष्णु, सुमित, अभिभावक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal ने कांग्रेस पर कसा तंज कहा नाच न जाने आंगन टेढ़ा

यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद

Connect With Us: Twitter Facebook