Yadav Dharamshala Mahendragarh : अनिल कुमार सिसोठिया दूसरी बार बने खंड महेंद्रगढ़ के प्रधान

0
158
खंड महेंद्रगढ़ के दूसरी बार प्रधान बने अनिल कुमार सिसोठिया।
खंड महेंद्रगढ़ के दूसरी बार प्रधान बने अनिल कुमार सिसोठिया।
  • प्राथमिक शिक्षक संघ खंड महेंद्रगढ़ की नई कार्यकारिणी को पद और संघ के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई

Aaj Samaj (आज समाज), Yadav Dharamshala Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
प्राथमिक शिक्षकों की एक खंड स्तरीय चुनावी बैठक यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में हुई, इसमें चुनाव प्रवेक्षक रामसिंह और सतबीर खन्ना अटेली से उपस्थित रहे । इस बैठक में पुरानी खंड कार्यकारणी ने अपना लेखा जोखा पेश किया । जिसके उपरांत पुरानी खंड कार्यकारणी ने अपनी बॉडी भंग करके नए सिरे से चुनाव करवाने की कार्यवाई के लिए चुनाव प्रवेक्षक को जिम्मेवारी सौंप दी ।

जिसमे अनिल कुमार सिसोठिया को सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड महेंद्रगढ़ का प्रधान चुना गया। इसमें राकेश कुमार को महासचिव, हरी किशन को कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह को उप प्रधान, देवेंद्र कुमार को सचिव और उदय सिंह को ऑडिटर चुना गया । चुनाव प्रवेक्षक सतबीर खन्ना ने प्राथमिक शिक्षक संघ खंड महेंद्रगढ़ की नई कार्यकारिणी को पद और संघ के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई ।

इस अवसर पर सुनील, सोमदत्त यादव, सुनील कुमार, सुशील, रणधीर, विकास, अशोक कुमार और देवेंद्र कुमार सहित अनेकों प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University : हकेवि में संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन