PALWAL NEWS : यादव प्रतिनिधि मंडल ने की दीपक मंगला से धर्मशाला के लिए जमीन की मांग 

0
258
पलवल न्यूज (आज समाज) : यादव महासभा पलवल के नवनियुक्त प्रधान देवेन्द्र यादव  एवं उप प्रधान योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज पलवल के विधायक दीपक मंगला से मिला। यादव महासभा के प्रधान ने विधायक दीपक मंगला  को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।महासभा के पदाधिकारियों ने विधायक दीपक मंगला  से पलवल में यादव धर्मशाला के लिए मांग रखी जिसमें विधायक मंगला ने शीध्र ही जमीन उपलब्ध कराकर यादव धर्मशाला बनवाने का आश्वासन दिया । महासभा के प्रधान देवेन्द्र यादव ने ने कहा कि विधायक दीपक मंगला सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने महासभा की तरफ से विधायक का धन्यवाद किया। इस मौके पर  यादव महासभा के  सचिव पृथ्वी सिंह यादव, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र यादव पलवल पूर्व प्रधान अशोक यादव, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र यादव, दयानंद यादव, अजय कुमार यादव, दिनेश यादव,  करतार सिंह यादव रींडका, संजय यादव, सुरेश यादव, राजवीर यादव, विजेन्द्र यादव एवं दिनेश यादव लिखी मौजूद रहे ।
  • TAGS
  • No tags found for this post.