Xu Wenjun of China again became world women’s chess champion: चीन की जू वेंजून फिर बनी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन

0
542

ब्लादिवोस्टोक (रूस)। फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियन का खिताब एक बार फिर चीन की जू वेंजून के नाम रहा और उन्होंने टाईब्रेक मुकाबले मे रूस की युवा चैलेंजर आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए लगातार दूसरी बार विश्व खिताब हासिल कर लिया। स•ाी मैच को मिलाकर फाइनल परिणाम 8.5-7.5 रहा। 12 क्लासिकल मुकाबलों के बाद •ाी परिणाम 6-6 रहने के कारण टाईब्रेक मुकाबलों मे चार रैपिड मुकाबले खेले गए। हालांकि यह बात जानना •ाी रोचक होगा की पहले और दूसरे मुकाबले मे गोरयाचकिना जीत के बेहद नजदीक जाकर मुकाबला नहीं जीत सकी और दोनों ही मुकाबलो में वेंजून नें वापसी करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफलता हासिल कर ली और इस तरह स्कोर 7-7 हो गया।
तीसरा रैपिड टाईब्रेक निर्णायक साबित हुआ जब रेटी ओपनिंग में शुरुआत से ही मजबूत खेल खेलते हुए वेंजून नें अपने शानदार आक्रमण से गोरयाचकिना के राजा की कमजोर स्थिति से मैच में 45 चालों में जीत दर्ज की और रैपिड में 2-1 तो कुल मिलाकर 8-7 से आगे हो गयी । ऐसे में अंतिम रैपिड मुकाबले में गोरयाचकिना को जीत की शख्त जरूरत थी पर क्यूजीडी ओपनिंग में हुए इस मुकाबले में 77 चालों तक जोर लगाने के बाद •ाी मैच ड्रॉ रहा और जु वेंजून बनी गई एक बार फिर विश्व महिला शतरंज चैम्पियन। विश्व चैम्पियन जू वेंजून को यह मुकाबला जीतने पर पुरुष्कार राशि का 55 % मतलब करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपए तो उपविजेता गोरयाचकिना को 1 करोड़ 80 लाख रुपए मिले

  • TAGS
  • No tags found for this post.