राज चौधरी, पठानकोट:
Greenland Cricket Club : ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब पठानकोट की ओर से सुप्रसिद्ध 43वें एक्समॉस क्रिकेट टुनार्मेंट के लिए आजीवन अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता, चेयरमैन डाक्टर गुरबख्श चौधरी व कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर एमएल अत्री की देखरेख में किया। मौके पर विधायक अमित विज के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय एग्जीक्यूटिव सदस्य स्वर्ण सलारिया, पूर्व विधायक अशोक शर्मा तथा कांग्रेस युवा नेता आशीष विज विशेष रूप से उपस्थित हुए।
मौके पर मंच संचालन करते हुए क्लब के महासचिव व स्टेट अवार्डी समीर शारदा ने समूह सदस्यों का स्वागत किया तथा कहा कि ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब का गठन क्षेत्र में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है तथा खुशी और प्रशंसा की बात है कि पिछले 43 वर्षां से यह इस उद्देश्य की पूर्ति भी कर रही है। (Greenland Cricket Club)
12 दिसंबर से राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे शामिल (Greenland Cricket Club)
मौके पर आजीवन अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता, चेयरमैन डाक्टर गुरबख्श चौधरी व कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर एमएल अत्री ने संयुक्त रूप से विशेषातिथियो के साथ ही गणमान्यो का स्वागत करते हुए बताया कि 12 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक एसडी स्कूल में चलने वाले इस टुनार्मेंट विभिन्न राज्यां की क्रिकेट टीमों के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।
इन लोगों ने भी लिया भाग (Greenland Cricket Club)
विधायक अमित विज ने ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब के आयोजित होने वाले टुनार्मेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में युवाओं को इस तरह के प्लेटफार्म की अति आवश्यकता है। इस मौके पर उनके साथ आशीष विज, एमसी रमेश मेशा, एमसी गणेश महाजन, एमसी विक्रम विक्कु, एमसी रजनी मन्हास, इंजिनियर अजय गुप्ता, विनोद महाजन सराफ, केवल शर्मा, विजय पासी, दीपक कश्यप विवेक माडिया।
समरेन्द्र शर्मा, मोहन चंचचाली, संजीव अर्ग्रवाल, राजेश महाजन बब्बा, राकेश सैनी, रमेश बिशम्भु, राकेश महाजन, रम्मी पहलवान, एडवोकेट रमन, डाक्टर तरसेम सिंह, राजेश महाजन, विकास विग, एमसी बलविन्द्र टिंकू, सुरेश महाजन राजू, गगन ठाकुर, सुधाकर अहलुवालिया, वरूण महाजन, राजेन्द्र सल्गोत्रा,परमजीत सिंह सैनी,जतिन्द्र जीतू उपस्थित थे। (Greenland Cricket Club)
Also Read : State Award to Divyangjan Teacher of Barnala बरनाला के दिव्यांगजन अध्यापक को स्टेट अवार्ड