Xiaomi Band 8 जल्द होगा लॉन्च, NRRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी तस्वीरें, मिलेंगे ये खास फीचर्स

0
246
Xiaomi Smart Band 8 Launch Soon

आज समाज डिजिटल, Xiaomi Smart Band 8 Launch Soon : स्मार्टफोन सेगमेंट में नाम कमा चुकी कंपनी Xiaomi अब अपने नए फिटनेस ट्रैकर Xiaomi Band 8 पर काम कर रही है। Xiaomi Band 8 की कुछ तस्वीरें NRRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखी गई है। अत: उम्मीद है कि कंपनी नया स्मार्ट बैंड लाने की तैयारी में लग गई है। बता दें कि कंपनी ने Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 28 फरवरी को भारत में लॉन्च किया है। वहीं बीते साल कंपनी ने Xiaomi Band 7 और Xiaomi Band 7 Pro को पेश किया था।

लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं Xiaomi Band 8 के बारे में। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में Xiaomi Smart Band 8 लेकर आने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इस बैंक की लाइव तस्वीरें और मॉडल नंबर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। लीक तस्वीरों से जानकारी मिली है कि शाओमी का यह नया बैंड वैसे ही कैप्सूल आकार के डायल के साथ आएगा, जैसे पिछले मॉडल में दिया गया था।

Xiaomi Smart Band 8 Features

रिपोर्ट में बताया गया है कि Xiaomi Smart Band 8 वियरेबल NRRA Korea वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस बैंक का मॉडल नंबर M2239B1 है। जैसे कि हमने बताया लिस्टिंग से कुछ लाइव तस्वीरें भी लीक हुई है। इन तस्वीरों में बैंड का डिजाइन देखा जा सकता है।

Xiaomi Smart Band 8 Design

जैसे कि नाम से समझ आता है शाओमी स्मार्ट बैंड 8 पिछले Xiaomi Smart Band 7 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। लीक तस्वीरें के डिजाइन की बात करें, तो इसमें भी कैप्सूल आकार का डिस्प्ले मिलने वाला है। हालांकि, यह डिस्प्ले पहले कि तुलना में थोड़ा बड़ा प्रतीत होता है। (Xiaomi Smart Band 8 Features)

बैंड के बैक में फिटनेस ट्रैकर देखा जा सकता है। इसके साथ दो साइड के स्टैप भी देखे गए हैं। पिछले वर्जन की बात करें, तो उसमें कंपनी ने सिंगल स्टैप दिया था, जिसके बीचोबीच डायल को जगह दी गई थी। नया बैंड दो साइड के स्ट्रैप के साथ आ सकता है, जैसे वॉच में देखने को मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए शाओमी स्मार्ट बैंड 8 में ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा। इसे आप iOS और Android दोनों ही डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इस बैंड में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टेप काउंटर और स्लिप ट्रैकर आदि मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस डिवाइस से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल्स रिवील नहीं की है। ऐसे में यह सभी खबरें अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।

Xiaomi Band 7 specifications

इस बैंड में 1.62 इंच का AMOLED Always-On डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 192×490 पिक्सल है। इस बैंड में 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा यह SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट सेंसर, हेल्थ ट्रेकिंग व स्लिप मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : Stock Market Update 3 March : अडानी के शेयरों में लगातार चौथे दिन तूफान, सेंसेक्स में आया 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 225 अंक ऊपर

ये भी पढ़ें : Windows 11 का इंसाइडर प्रिव्यू वर्जन लॉन्च, एडवांस्ड ऑडियो मिक्सर से खुद एडजस्ट कर सकेंगे वॉल्यूम

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook