Xiaomi Pad 6 Pro 18 अप्रैल को होगा लॉन्च, गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, मिलेंगे ये ढेर सारे फीचर्स

0
581
Xiaomi Pad 6 Pro Launching Date

आज समाज डिजिटल, Xiaomi Pad 6 Pro Launching Date  : चीन की टेक कंपनी Xiaomi अपने Pad 6 सीरीज टेबलेट को 18 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Xiaomi बाजार में Xiaomi 13 Ultra को और फ्लैगशिप फोन के साथ कंपनी Band 8 स्मार्ट बैंड को भी लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च से पहले Xiaomi Pad 6 Pro सर्टिफिकेशन साइट Geekbench पर नजर आया है, जहां इस टैबलेट के फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Xiaomi Pad 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi का यह टेबलेट Geekbench पर मॉडल नंबर 23046RP50C के साथ शो हुआ है। यह टैबलेट ऑक्टा कोर Qualcomm SoC से लैस है जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.02 GHz और अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19 GHz तक जा सकती है। इस लिस्टिंग से यह भी कंफर्म होता है कि टैबलेट Adreno 730 GPU के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस होगा। यह पहले 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है।

लिस्टिंग पर नजर डालें, तो पैड 6 प्रो टैब Snapdragon 8+ Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इसकी क्लॉक स्पीड 2.02GHz होगी और इसमें Adreno 730 GPU का सपोर्ट मिलेगा।

12GB रैम मिलेगी !

लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट में 12GB रैम दी जा सकती है, हालांकि इससे इंटरनल स्टोरेज का पता नहीं चला है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।

साइट पर मिलें इतने प्वाइंट
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शाओमी के लॉन्च होने वाले टैबलेट को सिंगल कोर में 1712 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 4348 प्वाइंट मिले हैं।

लीक्स के मुताबिक, शाओमी पैड 6 प्रो टैबलेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और चार स्पीकर दिए जाएंगे। साथ ही, टैब में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा, टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 8,840mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।

कितनी होगी कीमत

हालियां लीक्स के अनुसार, अपकमिंग टैबलेट की कीमत 40 से 45 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है। इस टैब की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल ही में स्मार्ट टीवी एक्स प्रो सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इस लाइनअप के तहत 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन वाले टीवी को उतारा गया है। इन सभी टीवी में डॉल्बी विजन से लेकर दमदार स्पीकर और गूगल टीवी ओएस तक का सपोर्ट मिलता है। इस सीरीज की कीमत 31,499 रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें : Apple का भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा मुम्बई में, दूसरा स्टोर भी हुआ कंफर्म, देखें शानदार तस्वीरें

Connect With Us: Twitter Facebook