आज समाज डिजिटल, Xiaomi Mix Fold 3 Launching Date : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi Mix Fold 3 को कथित तौर पर साल 2023 की दूसरी छमाही में चीन समेत ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर सकती है। Xiaomi Mix Fold 2 को 8.02-इंच की फोल्डेबल AMOLED आंतरिक डिस्प्ले, 6.56-इंच की AMOLED बाहरी डिस्प्ले और Leica- ब्रांडेड कैमरों द्वारा सुर्खियों में रखा गया था।
नई लीक रिपोर्ट ये बात भी सामने आई है कि शाओमी इस फोन की डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, इसके हार्डवेयर में अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने शाओमी के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की है। बताया गया है कि इस फोन को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने Mix Fold 2 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। इसके अलावा टिप्स्टर ने इस फोल्डेबल फोन के कुछ फीचर्स भी शेयर किए हैं।
शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन USB 3.2 पोर्ट के साथ आ सकता है। ब्रांड ने पिछले महीने कंफर्म किया है कि चार अपकमिंग डिवाइसेज में यह नेक्स्ट जेनरेशन यूएसबी पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा एक और सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 16GB LPDDR5x RAM और 512GB/1TB UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
Xiaomi Mi Mix Fold 2 Specifications
पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Mix Fold 2 में 8.02 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1914 x 2160 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन के सेकेंडरी डिस्प्ले की साइज 6.56 इंच है और यह भी AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। वहीं बैटरी क्षमता की बात करें तो Mix Fold 2 में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Windows 11 का इंसाइडर प्रिव्यू वर्जन लॉन्च, एडवांस्ड ऑडियो मिक्सर से खुद एडजस्ट कर सकेंगे वॉल्यूम
ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह
xiaomi mix fold 3,xiaomi mix fold 2,xiaomi mix fold 3 launch