(Xiaomi 15) Xiaomi कंपनी भारतीय मार्किट में काफी जबरदस्त फ़ोन लॉन्च करती आ रही है कंपनी बजट फ्रैंडली फ़ोन से लेकर प्रीमियम लेवल के फ़ोन भी अब भारतीय बाजार में लॉन्च करने लगी है। इसी के चलते आज कंपनी ने प्रीमियम फ़ोन Xiaomi 15 को लॉन्च कर दिया है, अगर आप भी एक प्रीमियम फ़ोन या फिर गेमिंग फ़ोन की तलाश में है तो यह फ़ोन आल राउंडर रहने वाला है इस फ़ोन का कैमरा से लेकर स्क्रीन और प्रोसेसर सबकुछ कमाल का देखने को मिलेगा। आइये जाने इस फ़ोन के कमाल के फीचर्स…
(Xiaomi 15) Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno 830 GPU देखने को मिलता है जो बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर है। यह फ़ोन में आपको किसी भी प्रकार की मल्टीटास्किंग के काम में जरा भी रूकावट या हैंग देखने को नहीं मिलेगा। कैमरा की बात करें तो Xiaomi में आपको 50MP कैमरा का रियर कैमरा देखने को मिलता है। फ़ोन की 5240mAh की बैटरी को 90W वायर्ड और 50W वायरलेस पर चार्ज किया जा सकता है।
इस फ़ोन में 1.5K OLED फ्लैट M9 LTPO 6.36 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिज़ॉल्यूशन 2670 x 1200 पिक्सल है, 1-120 हर्ट्ज़ का वेरिएबल रिफ्रेश रेट है, अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स है। इसका वजन 181 ग्राम है। IP68 रेटिंग के साथ यह फ़ोन आता है। USB टाइप C मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और USB टाइप C कनेक्टर शामिल हैं।
Xiaomi 15 की कीमत
12GB + 512GB स्टोरेज वाले Xiaomi 15 मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है। इस स्मार्टफ़ोन के तीन रंग में मिलता हैं: काला, सफ़ेद और हरा। 19 मार्च से 2 अप्रैल तक, इस स्मार्टफ़ोन को Mi.com, Amazon और Xiaomi रिटेल लोकेशन पर प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। mi.com पर, आज से अर्ली एक्सेस सेल शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग छूट के हिस्से के रूप में ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके भुगतान करने पर आपको तत्काल 5,000 रुपये की छूट मिल सकती है। दूसरी ओर, Xiaomi Care Plan से 5,999 रुपये तक की बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार