Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

0
326
Xiaomi 13 Pro First Sale

आज समाज डिजिटल, Xiaomi 13 Pro First Sale Offers : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शओमी ने हाल ही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को 26 फरवरी को पेश किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट फीचर्स और हार्डवेयर डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। अब इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 10 मार्च से शुरू होने जा रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन पर कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे। 12GB RAM वाले इस स्मार्टफोन को आज सस्ते में खरीदा जा सकता है।

बता दें कि कैमरा लवर्स को यह स्मार्टफोन बेहद पसंद आ रहा है। Xiaomi 13 Pro को शाओमी ने इससे पहले 6 मार्च को अर्ली एक्सेस सेल के लिए भी उपलब्ध कराया था और इसमें लोगों का गजब का रिस्पांस देखने को मिला था।

शाओमी ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Xiaomi 13 Pro First Sale

Xiaomi 13 Pro की पहली सेल भारत में आज लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। सेल के तहत ICICI बैंक के कार्ड पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

साथ ही 12,000 रुपये तक का स्पेशल एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। सभी ऑफर्स के साथ Xiaomi 13 Pro को पहली सेल में 67, 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ध्यान रखें कि ये सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। वैसे कंपनी ने फोन को भारतीय बाजार में 79,999 रुपये में लॉन्च किया है।

Xiaomi 13 Pro स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1900nits है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है। यह 120W Hypercharge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 19 मिनट का समय लगता है। फोन 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट शामिल है।

भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Tata Play Binge पर भी ले सकेंगे ShortsTV का मजा, कंपनी ने दर्शकों के हित में लिया ये फैसला

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook