Xiaomi 13 Pro जल्द होगा भारतीय बाजार में लॉन्च, इन धमाकेदार फीचर्स के साथ होगी एंट्री

0
344
Xiaomi 13 Pro Features and Price

आज समाज डिजिटल, Xiaomi 13 Pro Features and Price : चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपनी Xiaomi13 सीरीज को दिसंबर 2022 में घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाओमी अपने नए फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। लीक्स हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी के रोडमैप के साथ Xiaomi 13 प्रो इंडिया लॉन्च टाइमलाइन के बारे में जानकारी सामने आई है। 

इससे पहले बता दें कि Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था। फोन के ग्लोबल वेरिएंट में घरेलू वेरिएंट के मुकाबले कई अलग फीचर्स दिए जा सकते हैं। Xiaomi 13 Pro को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखा गया है।

इसके अलावा इस फोन को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन साइट SIRIM और NBTC पर भी देखा जा चुका है, जो दर्शाता है कि कंपनी इस फोन को जल्द ग्लोबल बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। 

Xiaomi 13 Series के मुख्य फीचर्स

Xiaomi 13 Series के स्टैंडर्ड मॉडल Xiaomi 13 में 6.36 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 6.73 इंच के QHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। ये दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आते हैं। इसमें LPDDR5 RAM, UFS 4.0 स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

शाओमी के इस सीरीज के स्टेंडर्ड मॉडल में 4,500mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 4,820mAh के साथ आता है। इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग मिलती है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 67W वायर्ड चार्जिंग दिया गया है। ये दोनों फोन 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आते हैं। फोन में Android 13 पर बेस्ड MIUI मिलेगा।

Xiaomi 13 में कैमरा सैटअम

इस सीरीज के कैमरा फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 13 में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। दूसरी ओर, इसके प्रो मॉडल में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Xiaomi 13 का Price (Redmi Latest Phone)

इस डिवाइस को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फिलहाल 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आरएमबी 3999 (लगभग 47,400 रुपये) है। 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आरएमबी 4299 (करीब 51,000 रुपये) है। 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत आरएमबी 4599 (लगभग 54,500 रुपये) है। टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, इस वेरिएंट की कीमत RMB 4999 (59,500 रुपये लगभग) है।

Xiaomi 13 Pro Price

इसे भी 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत आरएमबी 4999 (करीब 59,500 रुपये) है। 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत आरएमबी 5399 (करीब 64,000 रुपये) है। 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आरएमबी 5799 (लगभग 68,700 रुपये) है, जबकि 12 जीबी रैम/512 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत आरएमबी 6299 (लगभग 74,500 रुपये) है।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook