आज समाज डिजिटल, Xiaomi 13 : Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो वेरिएंट का Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन मिलता हैं।

जो दोनों स्मार्टफोन में ही MIUI 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आपको बता दें कि ये कंपनी का टॉप फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। आइये जानते हैं, इस सीरीज के बारे में क्या कुछ खासियत दी गई है।

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Xiaomi 13 Pro के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.73-इंच का कर्व्ड LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1900nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर भी मिलता है। जिसमें एड्रेनो GPU के साथ 12GB रैम और 512 GB तक की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है।

Xiaomi 13 Series camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो सेंसर का कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा फोन के रियर कैमरा में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा मिलती है। फोन पावर के लिए इसमें 120W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,820mAh की बैटरी मिलती है।

इसके साथ ही 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन कनेक्टिविटी के लिए इन डिवाइस में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

Xiaomi 13 सीरीज की कीमत

Xiaomi 13 Pro के चार स्टोरेज वेरिएंट में शामिल है, जिसमें 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 59,300 रुपये, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 64,000 रुपये।

12GB/256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 69,000 रुपये और 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 75,000 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और फार माउंटेन ब्लू कलर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook