बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि उनकी कश्मीर में स्थिति पर नजर है और वे पाकिस्तान के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर उसका समर्थन करेंगे। यह खबर चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि शी जिनपिंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बीजिंग में बैठक के दौरान कहा कि स्थिति अच्छी और खराब बिल्कुल साथ थी। शी ने आगे कहा कि पक्षों के बातचीत के जरिए इस मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करना चाहिए। राष्ट्रपति शी जिनपिंग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चेन्नई में इस हफ्ते के आखिर में मिलने का कार्यक्रम सूचीबद्ध है।