शी जिनपिंग की तानाशाही, तीसरा कार्यकाल शुरू होते ही पूर्व राष्ट्रपति के साथ किया ऐसा, देखें वीडियो

0
403
Xi Jinping Dictatorship

आज समाज, डिजिटल Xi Jinping Dictatorship : शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने हैं लेकिन अपने तीसरे कार्यकाल के लिए ताजपोशी से पहले उन्होंने प्रतिद्वंदियों को तानाशाही दिखानी शुरू कर दी है। दरअसल, आज चीन में 20वीं कांग्रेस की बैठक चल रही थी जिसमें एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। पार्टी कांग्रेस की बैठक के बीच में सभी के सामने पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को जबरन बाहर निकाल दिया गया।

इस घटना का वीडियो सभी जगह वायरल भी हो रहा है जोकि शी जिनपिंग के तानाशाही इरादों को दर्शाता है। हुआं यू कि चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह चल रहा था। 79 साल के पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ ग्रेट हॉल में फ्रंट पर शी जिनपिंग के पीछे बैठे थे। तभी पीछे से 2 व्यक्ति आते हैं और बाहर ले जाने लगते हैं। जब पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ इसका विरोध करते हैं तो वे 2 व्यक्ति जबरन उन्हें बाजू से उठाकर बाहर ले गए।

वीडियो बयां कर रही शी जिनपिंग की तानाशाही

वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान हू जिनताओं बाहर नहीं निकलना चाहते हैं और इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें जबरदस्ती हाथ पकड़कर बाहर कर दिया गया। एक चीनी नेता ने हू जिनताओ को समझाना चाहा लेकिन दूसरे ने उन्हें रोक दिया। हू जिनताओ को राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकिआंग के कंधों पर हाथ रखते हुए देखा गया। हू जिनताओ साल 2013 में रिटायर हुए थे। हाल के दिनों में वह सार्वजनिक रूप से काफी बीमार दिखे हैं।

इनके साथ भी हुई बदसलूकी

कार्यक्रम में सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति ही नहीं, बल्कि इससे पहले देश में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले नेता व प्रधानमंत्री ली केकियांग को सेंट्रल कमेटी से बाहर कर दिया गया है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की नई 205 सदस्यीय केंद्रीय समिति की सूची आज ही जारी की गई, जिसमें केकियांग का नाम शामिल नहीं था।

प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था। इसके साथ ही शी जिनपिंग के तीसरी बार ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है। इनके अलावा चीन में चौथे सबसे शक्तिशाली अधिकारी रहे वांग यांग को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Election : भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 महिलाएं शामिल

ये भी पढ़ें : Diwali Muhurat Trading : दिवाली की शाम एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, क्यों है इसका महत्व

Connect With Us: Twitter Facebook