शी जिनपिंग ने खास अंदाज में की तीसरे कार्यकाल की शुरूआत, केंद्रीय समिति के केंद्रीकृत व एकीकृत नेतृत्व को कायम रखने पर दिया जोर

0
280
Xi Jinping Begins Third Term

आज समाज डिजिटल, Xi Jinping Begins Third Term : शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के रूप में अपने लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरूआत कर दी है। इस दौरान 5 वर्षीय कार्यकाल की शुरुआत करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के नेतृत्व को कायम रखने का आह्वान किया।

चीनी विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र के समापन पर शी ने सीपीसी के नेतृत्व और पार्टी के मुख्य नीति निकाय, CPC केंद्रीय समिति के केंद्रीकृत, एकीकृत नेतृत्व को कायम रखने पर जोर दिया। (China News)

शी (69) को पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की तरह ही पार्टी का ‘‘मुख्य नेता” माना जाता है। उन्हें पिछले हफ्ते संसद द्वारा केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के अध्यक्ष और चीनी सेना के प्रमुख के रूप में समर्थन दिया गया था। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल के लिए सीपीसी के प्रमुख के रूप में चुना गया था, माओ के बाद वह दो से अधिक पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले एकमात्र नेता बन गए हैं।

लगभग 3,000 विधायकों की उपस्थिति वाले NPC समापन समारोह में अपने भाषण में शी ने कहा कि सीपीसी जैसी बड़ी पार्टी के सामने आने वाली विशेष चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क और दृढ़ रहना महत्वपूर्ण है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हमेशा आत्म-सुधार करते रहने, भ्रष्टाचार से दृढ़ता से लड़ने का साहस रखने के महत्व को रेखांकित किया।

बता दें कि नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक में शी के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई  थी। 10 मार्च 2023 को उनका तीसरा कार्यकाल दिया गया। 69 साल के शी तीसरे कार्यकाल के साथ ही आधुनिक चीन के सबसे लंबे वक्त तक राष्ट्र प्रमुख बन जाएंगे। वहीं, माऊ त्सेतुंग  के बाद वह दूसरे नेता है, जिन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास, 240 फाइटर जैट्स ने उड़ाए होश

ये भी पढ़ें : America Bank Crisis : सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक को अस्थायी रूप से किया बंद, शेयराें में गिरावट

Connect With Us: Twitter Facebook