FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : प्रदेश की शिक्षा मंत्री एवं बड़खल विधायक सीमा तिरखा की तिरछी नजऱ फरीदाबाद नगर निगम के दो अफसरों पर उस समय भारी पड़ गई। जब हरियाणा शहरी स्थानिय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने नगर निगम फरीदाबाद के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम को लापरवाही का नोटिस और बल्नलभगढ़, फरीदाबाद तिगांव विधानसभा से निगम में शामिल हुए 26 गांवो के एक्सईएन ओमदत्त को एनआईटी क्षेत्र में काम में लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया।
दसअसल, विदित है कि फरीदाबाद की सीवर और पानी की समस्या कई दशकों से बनी हुई है। जिसको लेकर फरीदाबाद के पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों ने अलग-अलग तरह से समस्या को रखा। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम अनाऊसमेंट में 160 करोड़ मंजूर कर दिए थे। इससे पहले मंत्री सीमा त्रिखा ने बडखल एनआईटी क्षेत्र में सीवर लाइन और पानी की लाइन के लिए नगर निगम फरीदाबाद से टेंडर कॉल कराएं । नगर निगम फरीदाबाद ने दो बार टेंडर डाले, जिसमे चार नामी कंपनियों ने भी भाग लिया। लेकिन उसी दौरान 29 सितंबर 2023 की ग्रीवेनेंस मीटिंग में यह कहकर रोक लगा दी थी की शहर की सीवर व्यवस्था के लिए एफएमडीए और एमसीएफ के अधिकारियों के साथ आईआईटी इंजीनियरों के साथ एक सर्वे कराके संपूर्ण शहर की समस्या से निदान दिलाया जाएगा। जिसके चलते उस दौरान टेंडर पर भी रोक लगा दी गई। जिसको लेकर सीएम अनाउसमेंट की मीटिंग में रिव्यू में रिपोर्ट सीएम को भेजी जाती रही। लंबे समय बीत जाने के बाद भी शहर वासियों को सीवर व्यवस्था में कोई सुधार होते नहीं दिया तो हाल ही में टेंडर प्रक्रिया में भी कोई आगे कार्यवाही न होते देख, बड़खल विधायक सीमा तिरखा ने मंत्री सुभाष सुधा से शिकायत की, जिसके चलते बीते बृहस्पतिवार को शाम को चीफ इंजीनियर और एक्शन के लिए पत्र जारी कर दिया।
—
अधिकारि पक्ष :
जब इस बावत संबंधित एक्सईएन ओमदत्त से बातचीत की गई तो उनका पक्ष था कि सीवर व्यवस्ता को लेकर सब कुछ सरकार की जानकारी में होने के बाद भी ये अचानक कार्यवाही को लेकर हैरान हूं। मेरा तो 8 महीने पहले ही एनआईटी डिविजन 2 से तबादला 26 गांवो में कर दिया गया था। जबकि उस दौरान मैने टेंडर लगाय थे, जिसकी फाइनेंस और टेक्निकल बीड नहीं खुली थी, लेकिन इनकी चार इंजीनियरो की टेक्निकल टीम बना दी थीं। जिसने पास नहीं किया था और उसी दौरान ग्रीवेंस की कार्यवाही के बाद सीएम साहब ने रोक लगा दी थी।
—
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.