गोयला खेड़ा गांव (पानीपत) का एक्सईएन ने किया निरीक्षण

0
137
XEN inspected Goyla Kheda village
  • समस्याओं का समाधान करने के अधिकारियों को दिए आदेश
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : गोयला खेड़ा गांव में टंकी की पाइप लाइन अधूरी होने से पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरपंच प्रतिनिधि प्रवीन खेडा आग्रह पर पंचायती एक्सईएन संजय शर्मा ने एसडीओ मोहित शर्मा व जेई राजीव के साथ गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रवीन खेडा व ग्रामीणों ने गांव की उक्त समस्याओं से अवगत कराया और गंदे पानी की समस्या का भी समाधान करवाने की मांग की। जिस पर एक्सईएन संजय शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को पाईप लाईन व गंदे पानी की समस्या का समाधान कराने के आदेश दिए। इस पर ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि प्रवीन खेड़ा के साथ एक्सईएन का आभार जताया। इस मौके पर अनिल गुप्ता, सुरेश आदि अनेक मौजूद रहे।