Aaj Samaj (आज समाज), X Server Down, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ का सर्वर आज डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर में यूजर्स को खासी परेशानी हुई। पूरे विश्व में लोकप्रिय हो चुके ‘एक्स’ के सर्वर में करीब 11 बजे सुबह दिक्कत आई, जिसके बाद से यूजर्स को न तो पोस्ट दिख रहे थे और न ही वे प्लेटफॉर्म पर कुछ पब्लिश कर पा रहे थे।
कुछ देर बाद केवल पोस्ट पब्लिश हुए
हालांकि कुछ देर बाद यूजर्स के पोस्ट पब्लिश तो होने लगे लेकिन पब्लिश पोस्ट दिख नहीं रहे थे। फिलहाल एक्स की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ये परेशानी एप और वेबसाइट दोनों पर सामने आई है।
एक्स प्रो भी लोड होने में समस्या
पहले ट्वीट डेक के नाम से पहचान रखने वाली एप जो अब एक्स प्रो के नाम से जानी जाती है, उस पर भी लोड होने में समस्या हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में 47 हजार यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुनियाभर में इनकी संख्या लाखों से भी ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
- JN.1 Covid Sub-Variant: भारत में भी कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की स्थिति गंभीर, कोविड-19 के 358 नए केस
- Winter Weather Report: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक सर्दी का सितम, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड
- Amit Shah Parliament: नए क्रिमिनल लॉ के तहत सशस्त्र प्रदर्शन करने वाले देशद्रोह के जुर्म में जाएंगे जेल
Connect With Us: Twitter Facebook