Jhajjar News: झज्जर में वुशु कोच की गला रेतकर हत्या

0
109
Jhajjar News: झज्जर में वुशु कोच की गला रेतकर हत्या
Jhajjar News: झज्जर में वुशु कोच की गला रेतकर हत्या

रात को घर के सामने फेंका शव
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले के एक गांव में गत रात वुशु कोच की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्यारे रात 2 बजे वुशु कोच के शव को घर के सामने फेंक गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। घटना झज्जर के गांव बहराना की है। पुलिस को दी जानकारी में मृतक के चाचा के लड़के निकास ने बताया है कि वह शुक्रवार रात को सो रहा था।

इसी दौरान आज सुबह तड़के करीब 2 बजे गांव के ही रहने वाले सतपाल का मुझे फोन आया। उसने बताया कि जयप्रकाश घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा है। वह खबर पाकर घबराकर उठा। फिर उसने अपने दूसरे ताऊ के लड़के को जगाया। वे दोनों घर के बाहर आए और देखा कि जयप्रकाश खून में लथपथ पड़ा था। उन्होंने अन्य लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को कॉल किया।

माता-पिता की हो चुकी मौत

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत युवक को उठाकर सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पड़ोसियों का कहना है कि युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी। उसकी 3 बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। वहीं, एक 19 साल का भाई है जो बहन के यहां ही रहता है। जबकि, युवक घर में अकेला रहता था। वह अविवाहित है।

स्टेट लेवल तक खेल चुका जयप्रकाश

जयप्रकाश वुशु का खिलाड़ी था और स्टेट लेवल तक खेल चुका था। हालांकि पिछले कुछ सालों से वो इलाके के बच्चों को स्थानीय स्टेडियम में वुशु की कोचिंग देता था।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में बनेंगे तीन बड़े एक्सप्रेसवे