आपकी कार बन जाएगी बेडरूम, सिंगल चार्ज में चलेगी 333 किलोमीटर, जानिए इस हैचबैक Wuling Bingo के कमाल के फीचर्स

0
372
Wuling Bingo Electric Hatchback

आज समाज डिजिटल, Wuling Bingo Electric Hatchback : कैसा होगा कि आप कहीं अपनी कार में घूमने के लिए लॉन्ग ड्राइप पर निकले और आपको कोई होटल ही रहने के लिए न मिले। ऐसे में अब आप अपनी कार को ही अपना होटल और अपने बेडरूम जैसा बना सकते हैं। जी हां, दोस्तो। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ही हैचबैक इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो न केवल रेंज के मामले में आपको आकर्षित करेगी बल्कि आप इस कार की सीटों को फोल्ड कर इसे अपने बेडरूम में भी तब्दील कर सकते हैं। (car with bed)

दरअसल, बीते दिनों ही चीन की कार कंपनी वुलिंग (Wuling) ने इलेक्ट्रिक हैचबैक ‘बिंगो’ (Bingo) का खुलासा किया है जिसमें मिलने वाले कमाल के फीचर्स की खूब चर्चा हो रही है।

मिलेंगी हवा भरने वाली सीटें

वुलिंग बिंगो एसआईएसी, एमजी और मूल कंपनी वुलिंग का सह विकसित उत्पाद है। इस कार की जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड और स्मार्ट केबिन दिया है। वुलिंग बिंगो में कंपनी हवा भरने वाली सीटें दे रही है जिसे जरूरत पड़ने पर दो लोगों के बिस्तर में बदला जा सकता है। कंपनी की ये फ्लैगशिप कार अगले महीने शंघाई में होने वाले ऑटो शो में दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।

कोई भी चीज नहीं है शार्प (Wuling Bingo Electric Hatchback)

wuling bingo

इसकी सीटों में फॉक्स लेदर का इस्तेमाल किया गया है, वहीं इंटीरियर में किसी भी चीज को शार्प नहीं रखा गया है। कंपनी ने इसमें मस्कुलर दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल असिस्टेंट, कीलेस इग्निशन और कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इस कार की सबसे खास इसकी रियर सीटें हैं, जिसके वजह से यह कार इंटरनेशनल मार्केट में सुर्खियों में है। इसकी पिछली सीटों को फैलाकर कार के अंदर 790 लीटर तक का स्पेस बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

कार में सीटों को फैलाकर हवा भरने का फीचर दिया गया है जिससे सीटें फूलकर बिस्तर की तरह आरामदायक बन जाती हैं। अगर आप इस कार को लेकर पिकनिक या आउटिंग पर जाते हैं और रात में आराम करना चाहते हैं, तो इसमें आपको घर जैसा आराम मिलेगा।

बैटरी क्षमता

वुलिंग बिंगो में कंपनी 17.3 kwh की बैटरी दे रही है। कंपनी इसमें 203 किलोमीटर की रेंज मिलने का क्लेम कर रही है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का एक और वेरिएंट पेश किया है जो 31.9 kwh की बड़ी बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी रेंज 333 किलोमीटर है लेकिन स्पीड 100 किमी/घंटा तक सीमित है।

Wuling Bingo Price

चीन में इसकी कीमत 70 हजार से 1 लाख युआन के बीच हो सकती है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत 8-11.50 लाख रुपये के बीच होगी। वुलिंग बिंगो को इस साल के अंत में बाजार में उतारा जाएगा। अगर आप इस कार को लेकर पिकनिक या आउटिंग पर जाते हैं और रात में आराम करना चाहते हैं, तो इसमें आपको घर जैसा आराम मिलेगा।

ये भी पढ़ें : किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook