Punjab News : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा

0
68
Punjab News : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा
Punjab News : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा

पंजाब यूनिवर्सिटी के सम्मान के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे: मीत हेयर

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के सम्मान को बनाए रखने के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष जारी रहेगा। संगरूर से लोकसभा सदस्य मीत हेयर ने पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनावों को नहीं करवाने के मुद्दे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जो कि विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं, को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व में भी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को पंजाब से अलग करने के लिए विश्वविद्यालय के केंद्रीयकरण की चाल चली थी, जिसके खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने निर्णायक संघर्ष किया था और केंद्र को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे। उस समय पंजाब विधानसभा में भी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के केंद्रीयकरण के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया था।

ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : कांग्रेस की न्याय यात्रा आज राजघाट से होगी शुरू

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : राजधानी में गहराता जा रहा प्रदूषण, दिन में छाया स्मॉग

लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा

मीत हेयर ने कहा कि अब फिर से विश्वविद्यालय को संचालित करने वाली सीनेट के चुनाव न करवाकर लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है। पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के मुद्दों पर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मीत हेयर ने उपराष्ट्रपति से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

ये भी पढ़ें : Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि

मीत हेयर ने उपराष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा, पंजाब यूनिवर्सिटी हमारी विरासत है और इस पर किया जाने वाला कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी का इतिहास देश की आजादी से पहले का है, यह पंजाब का ताज है। इसलिए मैं निवेदन करता हूं कि विश्वविद्यालय की सीनेट चुनाव तुरंत करवाए जाएं।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा