Wrong UPI Payment : क्या अपने भी गलत UPI पेमेंट की है तो ऐसे करे रिफंड क्लेम

0
77
Wrong UPI Payment : क्या अपने भी गलत UPI पेमेंट की है तो ऐसे करे रिफंड क्लेम
Wrong UPI Payment : क्या अपने भी गलत UPI पेमेंट की है तो ऐसे करे रिफंड क्लेम

Wrong UPI Payment : आज के डिजिटल युग में हर व्यकति पेमेंट के लिए UPI का प्रयोग करता है। UPI की मदद से लेनदेन काफी आसान हो गया है। कोई भी पेमेंट चाहे वह छोटी हो या बड़ी या किसी शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी की राशि हो सबका भुगतान अब ऑनलाइन ही किया जाता है। किन्तु इसका प्रयोग भी बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए। एक छोटी सी गलती की वजह से पैसे गलत अकाउंट में चले जाते हैं।

गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे

लेकिन आपको बता दें कि अगर आपने गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर भी दिए हैं तो आपके पास कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपना पैसा वापस पा सकते हैं। चाहे वह गलती से हुआ हो या फिर किसी तकनीकी खामी की वजह से। लेकिन कुछ सही कदम उठाकर आप रिफंड प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और अपना पैसा सुरक्षित वापस ला सकते हैं।

जब पेमेंट गलत UPI अकाउंट में चला जाए तो क्या करें?

आज के डिजिटल युग में UPI ने पैसे भेजना आसान कर दिया है. लेकिन गलत मोबाइल नंबर, गलत UPI ID या QR कोड स्कैन करने से कई बार पैसे गलत जगह पहुंच जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप अपना पैसा वापस पा सकते हैं.

पैसे वापस पाने के लिए क्या करें?

  • अगर पैसे गलत अकाउंट में चले गए हैं तो संबंधित बैंक के कस्टमर केयर या फोनपे, गूगल पे, पेटीएम आदि यूपीआई ऐप पर कॉल करें।
  • इसके बाद पेमेंट का स्क्रीनशॉट, ट्रांजेक्शन आईडी और टाइम नोट लें।
  • अगर आप पेमेंट पाने वाले को जानते हैं तो उनसे संपर्क करें और रिफंड का अनुरोध करें।

रिफंड प्रक्रिया कैसे शुरू करें?

  • रिफंड प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें।
  • इसके बाद हेल्प एंड सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब मनी सेंड टू रॉन्ग अकाउंट ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद शिकायत दर्ज करें।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Portal Update : सरकार द्वारा पीएम-किसान पोर्टल में किये कई बदलाव ,जाने जानकारी