IB PG College के कुश्ती के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 पदक जीते 

0
113
IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College, पानीपत :  स्थानीय आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह कुश्ती प्रतियोगिता 25 से 27 अक्टूबर 2023 तक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में आई. बी. (पी.जी.) महाविद्यालय के कुश्ती के खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 पदक जीते तथा महाविद्यालय को पूरी यूनिवर्सिटी में ओवरआल दूसरा स्थान दिलाया। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के पहलवानों ने अबकी बार ज्यादा पदक दिलाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है तथा पहली बार कॉलेज ने इंटर कॉलेज कुश्ती (केयूके) में रनर अप ट्रॉफी जीती है। सागर ने ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, साहिल, रमन, अमन,साहिल कुमार तथा कृष्ण ने अपने –अपने भार वर्ग में क्रमशः सिलवर पदक तथा अंकुश व प्रीती ने क्रमशः ब्रांज मैडल जीते। इस प्रकार महाविद्यालय के खिलाडियों ने 8 मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों के महाविद्यालय पहुँचने पर प्रबंध समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग तथा उप प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार तथा प्रो. सुरेन्द्र देशवाल को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. जोगेश, डॉ. प्रवीण कुमार, लिपिक प्रेम बजाज, ममता, मदन एवं बीना मौजूद रहे।