Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें

0
311
Wrestlers WFI Update
्रपहलवानों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर का कूच करतीं टिकरी बार्डर पर पंजाब की महिलाएं।

Aaj Samaj (आज समाज), Wrestlers WFI Update, नई दिल्ली: पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली के जंतर-मंतर में खाप महापंचात होगी जिसके लिए देशभर से खापें पहुंच रही हैं। बता दें कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इसी को लेकर पहलवान पिछले 15 दिन से दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

  • हम शांतिपूर्वक अपनी महापंचायत करेंगे : राकेश टिकैत
  • पहलवानों के समर्थन में किसान व सामाजिक संगठन भी

पंजाब की महिला किसान बैरिकेडिंग हटाकर दिल्ली में दाखिल

टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हो रही पंजाब की महिला किसानों को पुलिस ने रोका, लेकिन वे बैरिकेडिंग हटाकर दिल्ली में दाखिल हो गईं। उनके साथ कई किसान नेता भी हैं। दिल्ली पुलिस ने अब किसानों को राजधानी में प्रवेश की अनुमति दे दी है। किसान बस व गाड़ियों में सवार होकर जंतर-मंतर जा रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया है कि हम शांतिपूर्वक अपनी महापंचायत करेंगे। अगर पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो उसी थाने में महापंचायत होगी।

बच्चे गलती करते हैं, बड़े न करें : बृजभूषण

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण ने इस बीच  पहलवानों से विनती करते हुए कहा, आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे एक मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वो ऐसा ही हैं? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।

मीटिंग में शामिल हुए थे 65 खाप के मेंबर्स

बता दें कि हरियाणा में रोहतक जिले की महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने कल हरियाणा की खाप पंचायतों की मीटिंग बुलाई और इसमें 65 खाप के मेंबर्स शामिल हुए। यहीं पर जंतर-मंतर जाने का फैसला लिया गया। आंदोलन की योजना बनाने के लिए 31 मेंबर्स की कमेटी बनाई गई है।

बृजभूषण की तुरंत गिरफ्तारी हो नहीं तो खापें कठोर कदम उठाएंगी : रामफल

सर्वखाप पंचायत के मुख्य सचिव रामफल राठी ने कहा कि महिला पहलवानों के समर्थन में खापों के साथ किसान व सामाजिक संगठन भी हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर संगीन आरोप हैं, इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सरकार बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार करे, नहीं तो खापें कठोर कदम उठाएंगी।

दल-बल सहित कल किसानों का दिल्ली कूच

दल-बल सहित आठ मई को किसानों ने दिल्ली कूच की घोषणा की है। संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) ने देशभर के किसानों के साथ आनलाइन बैठक कर निर्णय लिया है कि दिल्ली के घेराव की रणनीति भी बनाएंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली जाएंगे। रेसलर बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- खेल का मैदान फतह किया, अब जंतर-मंतर फतह करके जाएंगे। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा- अगर तू जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना

यह भी पढ़ें : 7 May Weather Update: हिमालयी व दक्षिण भारत के कई जिलों में बारिश की संभावना, चक्रवाती तूफान ‘मोका’ का भी अलर्ट

यह भी पढ़ें : Indiscriminate Shooting: अमेरिकी के एक मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook