आज समाज डिजिटल, Wrestlers protest at Jantar Mantar : भारत के सबसे बड़े पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, संगीता फोगट, सोनम मलिक और अंशु का भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है। सभी पहलवानों ने संगठन की कार्य शैली पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) का कहना है कि पहलवानों के साथ गुलामों जैसे व्यवहार नहीं किया जा सकता।

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने देशभर से कुश्ती के खिलाड़ियों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने देशभऱ में  सभी खिलाड़ी और कुश्ती प्रेमियों से निवेदन किया है कि कुश्ती को बचाने के लिए आज 10 बजे जंतर मंतर पर पहुंचे और खिलाड़ियों का समर्थन करें।

गौरतलब है कि इससे पहले पहलवान विनेश फोगट ने भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है।

ये भी पढ़ें : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

ये भी पढ़ें : 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान : त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को पड़ेंगी वोटें, 2 मार्च को एक साथ आएंगे नतीजे

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook