कांस्य पदक की होड़ में पहलवान गौरव और दीपक

0
546
wrestling
wrestling
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
पहलवान गौरव बालियान और दीपक रूस के उफा में चल रही विश्व जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में पदक की होड़ में बने हुए हैं। हालांकि दोनों पहलवानों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन रेपचेज दौर में दोनों रेसलर के पास पदक जीतने का अवसर है। पहलवान गौरव बालियान (79 भारवर्ग) और दीपक (97 भारवर्ग) को सोमवार को  जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब वह कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उतरेंगे। शुभम (57 भार वर्ग) और रोहित (65 भारवर्ग) रेपचेज दौर के जरिए पदक की होड़ में बने हुए हैं। शुभम और रोहित के प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।  बालियान को सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद असरग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।