परिजन बोले- प्लॉट विवाद में की गई गई राकेश की हत्या
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के गांव में बुधवार शाम को एक पहलवान की गोलीमारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पहलवान को गोली कुश्ती दंगल देखते समय मारी गई। पहलवान को गोली लगते ही कुश्ती दंगल में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने पहलवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बाइक पर सवार होकर आए थे 2 बदमाश
पुलिस के मुताबिक, सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के कुंडल गांव में दंगल चल रहा था। इसे देखने गांव का पहलवान राकेश सोहटी भी आया हुआ था। दंगल में लोगों की भारी भीड़ जमा थी। परिजनों का आरोप है कि शाम करीब 5 बजे बाइक पर सवार गांव के ही 2 व्यक्ति पहुंचे और पीछे से ताबड़तोड़ 3 से 4 गोलियां राकेश को मार दीं। राकेश की पीठ के अलावा कान और मुंह पर भी गोली मारने की बात कही गई है।
गांव सोहटी अखाड़ा चलाता था राकेश
परिजनों के मुताबिक, राकेश 10-12 साल से गांव सोहटी में बालाजी मंदिर के पास अखाड़ा चलाता है। अखाड़े में उसका बेटा और बाहर से कुछ पहलवान भी प्रैक्टिस करते हैं। आज राकेश अपने बेटे और अन्य पहलवानों को दंगल में खेल खिलाने के लिए लेकर आया था।
राकेश को गोली लगते ही उसका बेटा बचाने के लिए पहुंचा तो उसे भी धमकी दी गई। कहा कि तेरा नंबर बाद में आएगा। इतना कहकर आरोपी मौके से फरार हो गए। राकेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुन दंगल देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई। भीड़ की वजह से किसी को कुछ पता नहीं चला।
परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस का कहना है कि सोनीपत के खरखौदा में मारुति का प्लांट लगने से आसपास के गांवों में जमीन की कीमत 4 से 5 गुना बढ़ गई हैं। जमीन की कीमतें करोड़ों में पहुंच गई हैं। राकेश के परिजनों का आरोप है कि राकेश और दूसरे पक्ष का प्लॉट को लेकर कोई मामला है।
इसी कारण हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने गांव के ही तीन-चार लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। सैदपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि राकेश के परिजनों ने जो नाम बताए हैं, उनके बारे में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग