Wrestler Vinesh Phogat: 16 अगस्त तक टला पहलवान को मेडल दिए जाने का फैसला

0
361
Wrestler Vinesh Phogat 16 अगस्त तक टला पहलवान को मेडल दिए जाने का फैसला
Wrestler Vinesh Phogat : 16 अगस्त तक टला पहलवान को मेडल दिए जाने का फैसला

Haryana wrestler Vinesh Phogat, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की स्टार पहलवान और हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को मेडल दिए जाने का फैसला एक बार टल गया है। कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन (सीएएस) में उनकी अपील पर सुनवाई पूरी नहीं हो पाई जिस कारण फैसला को स्थगित का दिया गया। अबतीन दिन बाद फैसला आ सकता है।

डिसक्वालीफाई करने के बाद की थी अपील

बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होना पड़ा था। इसके बाद विनेश ने सीएएस में सिल्वर मेडल के लिए सीएएस में अपील की थी। अब इस पर फैसला 16 अगस्त को आएगा। सीएएस ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

सीएएस का बयान

बयान में कहा गया है, ओलंपिक खेल नियमों के अनुच्छेद 18 के तहत सीएएस प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को निर्णय देने के लिए समय सीमा 16 अगस्त तय की है। भारतीय समयानुसार 16 अगस्त को विनेश को मेडल देने का अपडेट रात 9:30 बजे आएगा।

100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते डिसक्वालीफाई किया

पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले विनेश फोगाट रेसलिंग के 50 किलो वर्ग में फाइनल में पहुंच गई थी, लेकिन मैच से पहले जब उनका वजन किया गया तो यह 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। विनेश ने जिस रेसलर को सेमीफाइनल में हराया था, उन्हें फाइनल में जगह दी गई थी। हालांकि, वह फाइनल हार गई थी। अमेरिका ने गोल्ड मेडल जीता था।

विनेश को पेरिस ओलंपिक से पहली भी दो बार लगा झटका

विनेश को पेरिस ओलंपिक से पहले भी दो बार झटका लग चुका है। 2016 रियो खेलों में विनेश ने ओलंपिक में डेब्यू किया था। तब क्वार्टर फाइनल में घुटने की चोट से उनकी मेडल की उम्मीद टूट गई थी। इसके बाद वह 2020 में टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में 53 किग्रा वर्ग में हार गईं थी और अब 2024 में वह अधिक वजन के कारण बाहर हो गई।