Haryana News: पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

0
232
पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा
पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट शुक्रवार को श्री हरमंदिर साहिब में अपने परिवार के सदस्यों के साथ माथा टेकने पहुंची। इस दौरान विनेश ने परिवार की सुख शांति और चढ़दी कला के लिए अरदास की। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विनेश को श्री हरमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत सकारात्मकता महसूस हो रही है। वाहेगुरु से मेरी यही प्रार्थना है कि मुझे शक्ति और हिम्मत दें। हमारे सभी प्रियजन स्वस्थ रहें, हमारा देश सुरक्षित रहे, तरक्की करता रहे, यही मैंने प्रार्थना की है… मैंने बाबा से आशीर्वाद मांगा है कि वे हमारा मार्गदर्शन करें और हम मानवता के लिए सही दिशा में काम करते रहें।