Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के गांव गांधरा निवासी पहलवान को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने वाले आरोपी नामजद हो गए हैं। हमलावरों में शामिल 3 नामजद आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। जिसमें आरोपी पीछा करके हमला करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों का घायल पहलवान के साथ करीब 6 साल पहले 2018 में गांव गांधरा निवासी राजीव और मुनीम को झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अब मुनीम के बेटों और परिवार पर ही आरोप है कि उन्होंने राजीव पर हमला किया है। रोहतक के गांव गांधरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ मोनू ने सांपला थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि शुक्रवार को वह अपने भाई राजीव उर्फ ढिला पहलवान और पिता महाबीर के साथ बस स्टैंड के पास खेत से आए थे। अचानक एक ब्लैक रंग की गाड़ी आकर रुकी। उसमें से गांव के ही दिपांशु, हिमांशु और सुनील सहित एक सांपला गांव का युवक तथा 6-7 नौजवान लड़के थे। आरोपियों ने राजीव उर्फ ढिला पहलवान पर अपने हथियारों से गोली मारने लगे। जब वह और उसके पिता बचाने के लिए दौड़े तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। चौक पर ज्यादा लोग होने से वे गोली लगने से बच गए। उन्होंने कहा कि आरोपियों की दादी ने धमकी दी कि थारा शेर मार दिया, बाकि परिवार वालों को भी नहीं छोड़ेंगे। आरोपियों ने पुरानी रंजिश रखते हुए उसके भाई राजीव उर्फ ढिला पहलवान पर हमला किया है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि उसका भाई राजीव उर्फ ढिला कुश्ती का खिलाड़ी रहा है और फिलहाल गांव में अपना अखाड़ा चलाता है। सांपला थाना प्रभार बिजेंद्र सिंह ने कहा कि घायल राजीव के भाई धर्मेंद्र के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर गांव के ही हिमांशु, दीपांशु और सुनील सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बयानों की जांच की जा रही है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…