आज समाज डिजिटल, मुरादाबाद:
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुश्ती के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुरादाबाद में आयोजित एक दंगल प्रतियोगिता में एक पहलवान की मैच के दौरान मौत हो गयी। बता दें कि कुश्ती के दौरान उत्तराखंड से आए पहलवान की गर्दन टूटने से मौत हो गई। खबरों की माने तो ये वीडियो मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के ग्रामीण इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी ऐसी किसी भी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। जानकारी के मुताबिक बिना अनुमति के यह दंगल आयोजित किया गया था। जिसमें एक पहलवान के दांव से दूसरे पहलवान की गर्दन टूट गई और अखाड़े में ही उसकी सांसे उखड़ गई। कुश्ती के खेल के दौरान पहलवान की मौत का लाइव वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहलवान दूसरे पहलवान को उठा कर गर्दन के बल पटकता है और उसके बाद दूसरा पहलवान उठ नहीं पाया। इस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो में तालियां भी बजाते दिख रहे हैं। यह घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है। हादसे के 7 दिन बाद वीडियो वायरल हुआ तो सबको इस बारे में पता चला। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं दी गई है। मुरादबाद पुलिस का कहना है कि अगर इस घटना के बारे में जानकारी मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।