आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
WPL 2023 First Match: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2023) की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। पहला टी20 क्रिकेट मैच गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस (जीजी बनाम एमआई) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम को खेले गए मैच में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने में गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराकर इतिहास रच दिया।

  • हरमनप्रीत कौर और सायका इशाक का शानदार प्रदर्शन
  • गुजरात की टीम 15.1 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन ही बना सकी

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की टीम जवाब में 15.1 ओवर में नौ विकेट पर 64 रन ही बना सकी। उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री कियारा आडवाणी, कृति सेनन और पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने ठुमकों से परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान परफॉॅर्म करतीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सेनन।

पहली बार महिला क्रिकेट के टी20 मैच में 200 से ज्यादा रन बने

यह पहला मौका है जब भारत में महिला क्रिकेट के किसी टी20 मैच में 200 से ज्यादा रन बने हों। मुंबई टीम की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी भी कमाल की रही। हरमनप्रीत कौर और युवा स्पिन गेंदबाज सायका इशाक ने अपने प्रदर्शन से गुजरात जाएंट्स पर मुंबई इंडियंस को बड़ी जीत दिलाई। गुजरात कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में चोट के कारण बाहर हो गई थीं तो वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं।

जीत की तीन हीरो, हरमन ने जड़े 14 चौके

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डब्ल्यूपीएल के पहले मुकाबले में शानदार 50 रन जड़कर अहम योगदान दिया। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की पारी खेली, इसमें कुल 14 चौके शामिल रहे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए। इसमें तीन चौके और चार 4 छक्के शामिल रहे। एमआई की जीत की तीसरी हीरो अमीलिया ने बल्ले और गेंद दोनों में अहम योगदान दिया। उन्होंने 4 गेंदों पर छह चौके व एक छक्का लगामार नाबाद 45 रन की पारी खेली।

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान परफॉॅर्म करते अभिनेत्री कियारा आडवाणी, पॉप सिंगर एपी ढिल्लों और कृति सेनन।

ये भी पढ़ें : Bill Gates Smriti Irani Video: बिल गेट्स ने चखा भारतीय खिचड़ी का स्वाद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सिखाया तड़का लगाना